Saturday, 14 March 2009

उत्तराखंड शोध संस्थान का वार्षिक सम्मेलन कल

देहरादून : अखिल भारतीय उत्तराखंड शोध संस्थान का वार्षिक सम्मेलन 15 मार्च को नई टिहरी के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड के आर्थिक विकास पर भी एक गोष्ठी भी होगी। शुक्रवार को किशननगर में हुई संस्थान की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्य सूचना आयुक्त आरएस टोलिया हों। जबकि विशिष्ट अतिथि डा. हरिदत्त भट्ट शैलेश होंगे। समारोह में अखिल भारतीय स्तर पर 55 शाखाओं के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष डा. एमआर सकलानी, राम प्रसाद डोभाल, जगदीश कोठारी, भारती पाण्डे, बलबीर क्षेत्री आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment