Friday, 13 March 2009

स्थायी राजधानी: खुलेगा आयोग का पिटारा!

6 याची ने की सूचना दिलवाने व जुर्माना लगाने की अपील

13.3.9-देहरादून, : मुख्य सूचना आयुक्त ने राजधानी चयन आयोग की रिपोर्ट न देने के मामले में याची की अपील स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री दफ्तर को नोटिस जारी किए हैं। माना जा रहा है कि अगर आयुक्त ने आदेश किया तो दीक्षित आयोग की रिपोर्ट का पिटारा खुल सकता है। सूचना अधिकार विशेषज्ञ व वरिष्ठ अधिवक्ता नदीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री दफ्तर के लोक सूचना अधिकारी से स्थायी राजधानी के मामले में गठित दीक्षित आयोग पर हुए कुल खर्च के साथ ही आयोग की रिपोर्ट मांगी थी। लोक सूचना अधिकारी की ओर से श्री नदीम का यह पत्र सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया था। इस विभाग से आयोग पर किए गए व्यय का ब्योरा तो उपलब्ध करा दिया गया पर रिपोर्ट के बारे में बताया गया कि इसे सीधे मुख्यमंत्री को सौंपा गया था। अब मुख्य सचिव स्तर से इसका परीक्षण और अध्ययन किया जा रहा है। अधिवक्ता ने इस सूचना से संतुष्ट न होते हुए विभागीय अपीलीय अधिकारी से संपर्क किया। यहां से भी लोक सूचना अधिकारी को जवाब को सही ठहराया गया। अब अधिवक्ता की ओर से मुख्य सूचना आयुक्त के यहां अपील दाखिल की गई है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री दफ्तर में सूचना पत्रों का समय पर निपटारा नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इरादतन सूचना अधिकार के तहत जानकारियां नहीं दी जा रही है। उन्होंने आयोग ने दाक्षित आयोग की रिपोर्ट दिलवाने, सूचना देने में हीलाहवाली करने वाले अफसरों के खिलाफ जुर्माना लगाने की मांग की है। आयोग ने इस अपील को विचारार्थ स्वीकार करके मुख्यमंत्री दफ्तर से लोक सूचना अधिकारी और विभागीय अपीलीय अधिकारी को नोटिस जारी कर आयोग में पेश होने को कहा है। माना जा रहा है कि अगर आयोग ने निर्णय दिया तो दीक्षित आयोग का पिटारा खुल सकता है। यहां बता दें कि सूबे के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी के कार्यकाल में गठित इस एक सदस्यीय दीक्षित आयोग ने साढ़े छह सालों तक काम किया। इसके बाद गत जुलाई माह में आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी थी। सरकार ने इस रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया और हर बार यही बताया गया कि मुख्य सचिव स्तर से इसका परीक्षण किया जा रहा है। राजनीतिक कारणों से इस रिपोर्ट का पिटारा बंद रखा गया था। अब अगर आयुक्त ने निर्देश पर इसका खुलासा होता है तो लोकसभा चुनाव के दौरान सूबे में सियासी माहौल खासा गर्म हो सकता है।

No comments:

Post a Comment