लोहाघाट, पाटी तहसील के गरसाड़ी गांव के रक्षा देवी व कराली देवी मंदिरों से मुगल काल पूर्व की पांच मूर्तियां चोरी हो गयीं। पौराणिक महत्व की बताई जा रहीं इन मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस वारदात से क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं। चोरी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज करवा दी गई है। चोरी का पता रविवार को तब चला जब पुजारी लक्ष्मी दत्त जोशी प्रात:काल पूजा-अर्चना के लिए कराली देवी मंदिर पहुंचे। वहां उन्हें तीन मूर्तियां गायब मिलीं। आराध्यों की प्रतिमाओं को यथास्थान न पाकर उनके होश उड़ गये।
No comments:
Post a Comment