Saturday, 14 March 2009

केंद्र सहमत: उत्तराखंड में होंगे दो सौ स्मार्ट स्कूल

देहरादून, : राज्य के दो सौ माध्यमिक स्कूल सूचना प्रौद्योगिकी से लैस होकर स्मार्ट स्कूल में तब्दील होंगे। इस स्कीम को केंद्र की सहमति मिल चुकी है। माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राएं गणित, विज्ञान के साथ भाषा की गुत्थियों को अब सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए आसानी से सुलझा सकेंगे। केंद्र की इंफारमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी इन एजुकेशन स्कीम के तहत पहले चरण में राज्य के दो सौ माध्यमिक स्कूल इस दायरे में आएंगे। इस बारे में राज्य के प्रस्ताव पर केंद्र सैद्धांतिक सहमति जता चुका है। चुने स्कूलों में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाएं ई-क्लास में बदली नजर आएंगी। स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न पर गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी व हिंदी भाषा समेत विभिन्न विषयों की एनीमेटेड सीडी मुहैया कराई जाएगी। सीडी में विषयों की जानकारी और गुत्थियों को सरल तरीके से सुलझाने के गुर होंगे। स्कीम के तहत हर स्कूल कुल आठ कंप्यूटर, एलसीडी प्रोजेक्टर मुहैया होंगे। तकरीबन 6.70 लाख हर स्कूल पर खर्च होंगे। शिक्षा सचिव डा. राकेश कुमार के मुताबिक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में बेहतरीन रिजल्ट देने वाले 200 स्कूलों को ही पहले चरण में यह लाभ मिलेगा। बाद में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अन्य को भी शामिल करने की पैरवी होगी। सचिव के मुताबिक इससे आरोही योजना के तहत स्कूलों को दिए गए कंप्यूटरों का भी बेहतर उपयोग होगा। कंप्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों पर योजना लागू करने की जिम्मेदारी होगी।

No comments:

Post a Comment