नैनीताल: परिवहन निगम ने मंगलवार से नैनीताल व दिल्ली के बीच वातानुकूलित बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। यह बस हर दिन दोपहर 12.30 बजे नैनीताल से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह सात बजे दिल्ली से प्रस्थान कर सायं चार बजे नैनीताल पहुंचेगी। निगम के मंडलीय प्रबंधक (संचालन) मुकुल पंत ने बताया कि स्थानीय लोगों व पर्यटकों की डिमांड को देखते हुए इस सेवा संचालन किया गया है।
No comments:
Post a Comment