Friday, 13 March 2009

समायोजन के नाम पर स्थानांतरण!

13.3.9- , हल्द्वानी: बेसिक शिक्षा विभाग मे स्थानांतरण से लेकर समायोजन मामला अक्सर विवादित रहता है। परीक्षा के समय हल्द्वानी ब्लाक में समायोजन किए जाने का मामला चर्चा में आ गया है। शासनादेश के विपरीत 24 शिक्षकों का समायोजन होने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग सचिव डा. राकेश कुमार द्वारा दो जनवरी 2009 को जारी शासनादेश में कहा गया है कि जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल में उच्चीकृत विद्यालयों में कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग के चार सहायक अध्यापक व एक हेडमास्टर को जनपद स्तर में गठित समिति के आधार पर ही रिक्त पदों पर समायोजित किया जाय। समिति के अध्यक्ष संबंधित जनपद के जिलाधिकारी, सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी और सचिव अपर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक होंगे। बावजूद इसके हल्द्वानी ब्लाक में नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। ब्लाक में केवल 24 शिक्षकों का समायोजन किया गया है। इसमें समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी व सचिव अपर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को शामिल नहीं किया गया है। समायोजन आदेश में ब्लाक स्तरीय समिति को दर्शाया गया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी की सहमति का भी उल्लेख है। समायोजन में उच्चीकृत विद्यालयों में केवल आठ शिक्षकों को समायोजित किया गया है। इसके अलावा पांच मानक पूर्ण और 11 रिक्त पद होने से समायोजित किये गये हैं। समायोजन के मामले में जनपद के शिक्षा अधिकारियों में सामंजस्य का अभाव साफ नजर आ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी शांति वर्मा का कहना है कि ब्लाक स्तर पर ही समायोजन हुआ है। इसलिये ब्लाक स्तर पर ही कार्य हुआ है। अगर ब्लाक के बाहर समायोजन होता तो जनपद स्तर की समिति को ही आधार बनाया जाता। अपर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक तारा चन्द्र सती का कहना है कि उन्हें समायोजन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी डा. पीएन सिंह का कहना है कि उच्चीकृत विद्यालयों के चलते शासनादेश का उल्लेख किया गया है। शिक्षण व्यवस्था को सुचारु करने के लिये ब्लाक स्तरीय समिति को ही आधार माना गया है। इस समिति का शासनादेश का उल्लेख करने में चूक जरूर हुयी है।

No comments:

Post a Comment