Tuesday, 10 March 2009
दीया हत्याकांड: चमोली में आगजनी, तोड़फोड़
गोपेश्र्वर, दीया हत्याकांड में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को चमोली में गुस्साए लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराकर समुदाय विशेष की दुकानों के बाहर रखे सामान को आग के हवाले कर जमकर बवाल काटा। लोगों का आरोप है कि पुलिस हत्याकांड में शामिल कुछ और लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। दीया हत्याकांड में सादाब की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह के वक्त बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और दुकानें बंद कराकर जमकर बवाल काटा। कुछ दुकानों के आगे तोड़फोड़ कर होर्डिग्स व बोर्ड जैसे सामान को आग के हवाले कर दिया गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी का पुतला भी फूंका। इस दौरान घंटेभर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हत्याकांड में कुछ और लोगों का भी हाथ है, लेकिन पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment