Saturday, 14 March 2009

कांग्रेस: बहुगुणा, महाराज व टम्टा का टिकट पक्का

देहरादून, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने टिहरी से विजय बहुगुणा, पौड़ी से सतपाल महाराज तथा अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा के नाम बतौर प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं। अब इन प्रत्याशियों की घोषणा होनी ही शेष है। हरिद्वार तथा नैनीताल लोकसभा सीट पर चुनाव समिति में मंथन जारी है। उत्तराखंड की पांच में से तीन सीटों पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। दिल्ली में देर रात तक चली बैठक में समिति ने टिहरी, पौड़ी व अल्मोड़ा से प्रत्याशियों के नामों को फाइनल किया है। टिहरी से मौजूदा सांसद विजय बहुगुणा को फिर प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि पौड़ी गढ़वाल से पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज पर पार्टी ने विश्वास दिखाया है। कांग्रेस ने अल्मोड़ा सीट से पूर्व विधायक प्रदीप टम्टा को चुनाव मैदान में उतारा है। तीन प्रत्याशियों के नामों की अब केवल घोषणा होनी शेष है। हरिद्वार व नैनीताल सीट को लेकर चुनाव समिति में मंथन जारी है। इन दोनों सीटों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी से नाम फाइनल हो गए हैं, लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की जल्दबाजी में नहीं है। दावेदारों के नामों पर विचार के साथ ही उनकी जीत के गणित का भी आंकलन किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment