Tuesday, 17 March 2009
प्रबंधन कोटे की बीएड सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया स्थगित
नैनीताल, युवा बेरोजगार संगठन के आंदोलन के दबाव में कुमाऊं विश्र्वविद्यालय प्रशासन ने विवि से संबद्ध स्ववित्त पोषित निजी बीएड संस्थानों में प्रबंध कोटे की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया अगले आदेशों तक स्थगित कर दी है। कुलसचिव बीसी जोशी के अनुसार निजी बीएड संस्थानों ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने में पारदर्शिता नहीं बरती है। सोमवार को युवा बेरोजगार संगठन के संयोजक मोहन पाठक व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद पडियार के नेतृत्व में तमाम छात्र नेता विवि प्रशासनिक भवन पहुंचे और कुलसचिव बीसी जोशी से शुक्रवार को हुई वार्ता की प्रगति की जानकारी ली। इस पर कुलसचिव बीसी जोशी ने विवि से संबद्ध स्ववित्त पोषित निजी संस्थानों के प्राचार्यो को मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया रोके जाने सम्बंधी पत्र निर्गत कर दिया। इस पत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने में पारदर्शिता न बरते जाने को प्रवेश स्थगित करने का कारण बताया गया है। कुलसचिव के अनुसार अगले आदेशों तक प्रवेश प्रक्रिया स्थगित की गई है। इसी सप्ताह प्रवेश समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रवेश को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सोमवार को बीएड प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विवि प्रशासनिक भवन में बैठक निर्धारित थी, लेकिन यह बैठक अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment