Friday, 13 March 2009

वायुसेना के पायलट की सड़क हादसे में मौत

हल्द्वानी: शहर के निवासी वायुसेना के अधिकारी की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार को उसका शव हेलीकाप्टर द्वारा जम्मू से हल्द्वानी मिलेट्री कैंट लाया गया। देर शाम उसका चित्रशिला घाट पर उसका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहर की पीलीकोठी निवासी नैनीताल बैंक के मुख्य प्रबंधक ब्रजमोहन मेहता के 24 वर्षीय बेटे सचिन मेहता जम्मू के उधमपुर की 139 विंग एयरफोर्स स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। मंगलवार को वह अपनी बाइक से मेस की ओर लौट रहे थे तभी बाइक फिसल गई। जिसमें उन्हे गंभीर चोटे आई। उन्हे यूनिट अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बहुत अधिक खून बह जाने के कारण उन्हे बचाया नहीं जा सका।

No comments:

Post a Comment