Saturday, 14 March 2009

प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम

देहरादून, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी पर हुए हमले के खिलाफ आंदोलनकारियोंमें तीखा आक्रोश है। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर आरोपी को रासुका में निरुद्ध करने की मांग की। चेतावनी दी गई कि इस मामले में उचित कार्रवाई न होने की सूरत में सोमवार से आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। आंदोलनकारियों ने बार एसोसिएशन से भी आरोपी की सदस्यता खत्म करने की मांग की। शुक्रवार को बड़ी संख्या में आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्थल में एकत्र हुए। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने बीते रोज हुई घटना की तीखी भ‌र्त्सना की।

No comments:

Post a Comment