Friday, 13 March 2009

राजधानी वासंती रंगों में सराबोर रही।

देहरादून, रंगों एवं उमंगों के त्योहार होली पर राजधानी वासंती रंगों में सराबोर रही। इस दौरान लोगों ने जहां जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया, वहीं गीत-संगीत के कार्यक्रमों ने भी मनभावन छटा बिखेरी। विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किए गए। होली पर राजधानी की इंद्रधनुषी छटा देखते ही बनते थी। हर गली-कूचे में होली गीतों पर थिरकते होल्यारों की टोलियां और एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल बिखेरते लोग फिजां को रंगीन बना रहे थे। सभी समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोहों की भी धूम रही। मित्र मंडल देहरादून की ओर से नेहरू कॉलोनी में होली पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कवियों, कलाकारों, गीत-गजलकारों आदि ने सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मेयर विनोद चमोली ने देहरादून को मॉडल शहर बनाने का संकल्प जताया। सुखमल चंद जैन, राधेश्याम टांक, बिस्मिल सहारनपुरी, नीता कुकरेती, डा.मनीष रतूड़ी, जिया नहटौरी, ललितमोहन शर्मा, जगदीश बाबला, प्रदीप नागलिया आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। भारत विकास परिषद की ओर से गांधी पार्क में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संपदा ने मेरा रंग दे बसंती चोला, होली में उड़े रे गुलाल, सत्यम्-शिवम्-सुंदरम् की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने फिल्मी गीत संदेश आते हैं और गढ़वाली गीत रैबार ऐगी तुम्हारो पर आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किए। संचालन डा.विमलकांत नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में नरेंद्र स्वरूप मित्तल, सीएल शाह, एसपी बहुगुणा, विनय गोयल, शमीम आलम, मनमोहन नागलिया आदि ने शिरकत की। (नींबूवाला) कौलागढ़ स्थित सीआईएसएफ परिसर में भी जमकर होली के रंग बिखरे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा.निशंक भी पहुंचे और जवानों के सुरक्षा कार्यो की सराहना की। इस मौके पर सीआईएसएफ परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में ओएनजीसी के अधिशासी निदेशक सुशांत वत्स, महाप्रबंधक (प्रशासन) सुंदरलाल आदि ने भी भाग लिया।

No comments:

Post a Comment