Sunday, 18 January 2009

जेल में ठूंसे शिक्षा आचार्य

देहरादून, : शिक्षा मित्र के रूप में समायोजन की मांग पर सीएम आवास कूच कर रहे शिक्षा आचार्याें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सुद्धोंवाला जेल भेज दिया गया। देर शाम को 116 आचार्यो को रिहा कर दिया गया, जबकि बाकी 21 ने जेल में अनशन शुरू कर दिया है। आचार्याें ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। शनिवार को शिक्षा आचार्यो का सीएम आवास कूच का कार्यक्रम था। इसके लिए वे गांधी पार्क में एकत्र हुए। वहां आयोजित सभा में उन्होंने आदोलन करते एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मांग पूरी न किए जाने पर सरकार की आलोचना की। सभा के बाद प्रदर्शनकारी सीएम आवास कूच करने के लिए जैसे ही गांधी पार्क के द्वार पर पहुंुचे, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने 137 शिक्षा आचार्यो को गिरफ्तार कर सुद्धोंवाला जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment