Wednesday, 21 January 2009
सूबे को मिलेंगे 25 डीएसपी
21 jan-
देहरादून, सूबे को 25 डीएसपी और मिलने वाले हैं। इंस्पेक्टर से क्षेत्राधिकारी बनने वाले इन लोगों की लिस्ट सप्ताह भर में जारी होने की संभावना है। वहीं, इससे सूबे में डीएसपी स्तर पर बड़े फेरबदल की संभावना भी जताई जा रही है। इससे डीएसपी स्तर के अधिकारियों में इन दिनों हड़कंप भी मचा हुआ है। सूबे में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को पदोन्नत करने की प्रक्रिया चल रही थी। डीपीसी के बाद अब यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो सप्ताह भर के अंदर ही इंस्पेक्टर से पदोन्नत 25 डीएसपी की सूची जारी हो सकती है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इन डीएसपी की तैनाती की जाएगी। इससे डीएसपी स्तर के अधिकारियों की बड़े पैमाने पर तबादलों से इनकार नहीं किया जा रहा है। वहीं, तबादलों को लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इनकी सूची तैयार कर ली गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment