Saturday, 31 January 2009

अश्लील सीडी पर चमोली में बवाल

31 jan- गोपेश्वर: चमोली में एक लड़की की अश्लील सीडी बनाने का मामला चर्चा में आने पर जिला मुख्यालय गोपेश्र्वर समेत कई स्थानों पर लोग सड़कों पर उतर आए। क्षुब्ध लोगों ने विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। गुस्साये व्यापारियों व छात्रों ने चमोली बाजार स्थित आरोपी युवक की दुकान का सामान बाहर निकाल कर आग के हवाले कर दिया। उग्र होती भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी युवक इरशाद अंसारी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। उधर, बजरंग दल ने आरोपी की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कई दिनों से चमोली कस्बा और जिला मुख्यालय गोपेश्र्वर में एक स्थानीय लड़की की अश्लील सीडी बनाए जाने की चर्चा है। शुक्रवार को इस मामले के उछलने पर पूरे जिले में छात्र और व्यापारियों का गुस्सा भड़क उठा।