Tuesday, 27 January 2009

राज्य को पहली स्वर्णिम सफलता

26 jan- देहरादून, : टेबल टेनिस में महिला खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में भुवेनश्वर (उड़ीसा) में हुई 34वीं राष्ट्रीय स्पो‌र्ट्स फेस्टिवल की महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सूबे की खिलाडि़यों ने युगल में स्वर्ण, एकल और टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। मुख्य मुकाबला उत्तराखंड और तमिलनाडु के बीच रहा। राज्य बनने बाद यह पहला अवसर है जब सूबे ने टेबल टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। महिला युगल के फाइनल में स्वाति शर्मा व भावना हरबोला की जोड़ी ने तमिलनाडु की दिव्या व एश्वर्या को 3-0 से मात दी। एकल फाइनल में स्वाति शर्मा को तमिलनाडु की दिव्या ने सात सेटों तक खिंचे मुकाबले में 3-4 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। टीम स्पर्धा में उत्तराखंड को रजत पदक मिला। साई कोच प्रिंस विपिन और टेबल टेनिस एसोसिएशन ने पदक जीतने पर खिलाडि़यों को बधाई दी। वर्तमान में स्वाति व भावना बीएसएनएल और विनीता भट्ट उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है।