Thursday, 29 January 2009

अब बदला हुआ दिखेगा हल्द्वानी

29 jan-, हल्द्वानी : अब आपको रोजाना की तरह जाम, जहां-तहां अव्यवस्थित तरीके खड़े दिखने वाले वाहन और अतिक्रमण जैसी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। प्रशासन ने शहर की नई सूरत का खाका खींच दिया है। बड़े शहरों की तर्ज पर जहां चौराहे तिराहे चौड़े दिखेंगे तो जगह-जगह जेब्रा क्रासिंग, स्पीड ब्रेकर एवं साइन बोर्ड भी लगेंगे। पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है तो अतिक्रमण पर विशेष नजर रहेगी। यह सब एसडीएम प्रताप सिंह साह के दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर पालिका मिलकर कर रहे हैं। शहर की सूरत बदलने की की जा रही तैयारी का जिलाधिकारी भी पैदल भ्रमण कर जायजा ले चुके हैं। जो खाका खींचा जा रहा है उसमें सर्वाधिक फोकस अतिक्रमित स्थल, जाम वाले स्थल और पार्किग स्थानों को लेकर किया है। एसडीएम प्रताप सिंह साह ने बताया कि तमाम विभागों के साथ मिलकर शहर को सुंदर बनाने को रिपोर्ट फाइनल कर ली गई है। जल्द ही इस पर अमल शुरु हो जाएगा। उसके बाद बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित एवं अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।