Friday, 23 January 2009

सीएम ने कीं बीस करोड़ की घोषणाएं

23 jan- विकासनगर, : गुरुवार का दिन सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सौगात लेकर आया। सहसपुर विकास मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव-09 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने क्षेत्र के लिए 20 करोड़ की तीन अहम घोषणाएं कीं। इनमें 12 करोड़ की लागत से झाझरा में टोंस नदी पर पुल का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकता है। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार की पहल पर सहसपुर में आयोजित विकास मेले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री खंडूड़ी ने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से न सिर्फ सामाजिक सौहार्द कायम होता है, बल्कि जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाना, रोजगार और विकास को बढ़ावा देना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

No comments:

Post a Comment