28 jan-
देहरादून, : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस दून में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस की 60वीं वर्षगांठ के मौके राज्य भर के सरकारी, गैर सरकारी और निजी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। दून में भी विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, निजी संस्थानों और कार्यालयों में भी ध्वज फहराया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सोमवार को गणतंत्र की 60वीं वर्षगांठ पर परेड ग्राउंड में राज्यपाल बीएल जोशी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व 18वीं जाट रेजीमेंट के मेजर रोहित जोशी ने किया। परेड में आईटीबीपी, एनसीसी, उत्तराखंड विशेष पुलिस बल, पुलिस, महिला पुलिस, होमगाडर््स, पीआरडी और भूतपूर्व सैनिक टुकड़ी शामिल रहे। समारोह में विभिन्न विभागों और संस्थाओं की मनोहारी झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा संस्कृति विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर सीएम, विस अध्यक्ष, लोकायुक्त, मुख्य सचिव समेत दर्जनों अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन, मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने सीएम आवास में भी ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश वासियों को बधाई दी और विकास में भागीदारी करने की अपील की। ओएनजीसी स्थित अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर सीएमडी आरएस शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्लाटून कमांडर बीसी नायक और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर के साथ परेड का निरीक्षण किया। लोकायुक्त कार्यालय में न्यायमूर्ति एमएम घिल्डियाल, सचिवालय में मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, विधान सबा अध्यक्ष हरबंश कपूर ने अपने आवास, डीजीपी सुभाष जोशी ने पुलिस मुख्यालय, महाप्रबंधक अरुण खनवालकर ने आयुध निर्माणी परिसर में, अपर महासर्वेक्षक मेजर जनरल बी नागराजन ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग परिसर में, जल विद्युत निगम में प्रबंध निदेश आरपी थपलियाल, वाईडब्ल्यूसीए संस्था के प्रांगण में अशोक कुमार भट्ट और जिला कारागार में बीपी पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आरआईएमसी में इंटर सेक्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। उधर, गणतंत्र दिवस की 60वीं वर्षगांठ मसूरी में धूमधाम से मनाई गई। नगर के सभी सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थाओं में ध्वज फहराया गया। विधायक जोत सिंह गुनसोला ने लंढौर चौक पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सद्भावना संस्था ने मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी एके बनर्जी को सम्मानित भी किया। विधायक जोत सिंह गुनसोला ने लंढौर चौक पर ध्वज फहराया। पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने आंदोलनकारियों को याद किया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पीएस रावत ने सभी का आभार जताया।