Saturday, 24 January 2009

तकनीकी शिक्षा का ब्रांड बनेगा टिहरी

तकनीकी शिक्षा का ब्रांड बनेगा टिहरी 24jan-नई टिहरी, : एशिया की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना से देश को रोशन करने वाला टिहरी अब तकनीकी शिक्षा का ब्रांड बनेगा। देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज की नींव शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रखी। भागीरथी पुरम डिबनू में शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री शिंदे व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचन्द्र खंडूड़ी ने देश के पहले इंजीनियरिंग कालेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि बांध के लिए टिहरी वासियों के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता। जिन्होंने देश के लिए त्याग किया उनके पुनर्वास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2008 की ऊर्जा नीति के बाद बनने वाली परियोजनाओं के विस्थापितों को प्रति परिवार सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलेंमेंट कारपोरेशन) को टिहरी में एससीएसटी हास्टल निर्माण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भुवनचन्द्र खंडूड़ी ने कहा कि प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं की असीम संभावनाएं हैं। कालेज निर्माण से इन परियोजनाओं को बेहतर विशेषज्ञ मिलेंगे। सांसद विजय बहुगुणा व विधायक किशोर उपाध्याय ने इस कालेज को जिले की तकनीकी शिक्षा में नया आयाम बताया। कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा सचिव बीएस सम्पत, टीएचडीसी के सीएमडी आरएसटी सांई, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के कुलपति पराग दिवान, परियोजना प्रबंधक एएल शाह, निदेशक कार्मिक एएस बिष्ट, निदेशक तकनीकी एसके शुक्ला आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment