Saturday, 24 January 2009

मिलेगी खतौनी की तरह परिवार रजिस्टर की भी कंप्यूटरीकृत छाया प्रति

२४ jan--देहरादून, अब खतौनी की तरह परिवार रजिस्टर की भी कंप्यूटरीकृत छाया प्रति ली जा सकेगी। सभी ब्लाक मुख्यालयों और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में इसकी व्यवस्था की गई है। इस संबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का क्रम शुरू किया गया है। जनसुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने खतौनी की तर्ज पर परिवार रजिस्टर की कंप्यूटरीकृत छाया प्रति मुहैया कराने का निर्णय लिया है। गुरुवार को सहसपुर में विकास मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने जिले के सभी ब्लाकों के लिए परिवार रजिस्टर की कंप्यूटरीकृत छाया प्रति प्रदान करने संबंधी सेवा का शुभारंभ किया

No comments:

Post a Comment