Wednesday, 28 January 2009

अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुल नेपाल की ओर बंद कराया

28 jan- धारचूला: सीमांत तहसील के गांवों को मृग विहार सीमा से मुक्त किये जाने की मांग को लेकर विकासखंड के पंचायत प्रतिनिधि मंगलवार को सड़कों पर उतर आये। पंचायत प्रतिनिधियों ने बाजार बंद कराने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुल को भी नेपाल की ओर से बंद करा दिया।