Wednesday, 28 January 2009

12 मार्च से 6 जून तक चलेगा पूर्णागिरि मेला

28jan-चम्पावत: उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला इस बार 12 मार्च से छह जून तक चलेगा। मेले में मांस, मंदिरा व पालीथिन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा के तहत ठुलीगाड़, भैरव मंदिर और काली मंदिर में पुलिस चैक पोस्ट होंगे। पटवारियों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। शारदा नदी के तट पर गोताखोर पुलिस तैनात होगी। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया। 12 मार्च से छह जून तक चलने वाले इस मेले में बूम से पूर्णागिरि मंदिर तक मेला क्षेत्र घोषित किया गया