Saturday, 31 January 2009

उत्तराखंड में बनेगा पहला फाइव स्टार होटल

31 jan-एएस बिंद्रा ने तैयार किया प्रोजेक्ट यूके गवर्नमेंट ने इस फाइव स्टार होटल को दी हरी झंडीपर्यटन के नक्शे पर उत्तराखंड एक अहम स्थान रखता है. हर वर्ष लाखों टूरिस्ट यहां सैर के लिए पहुंचते हैं. लेकिन लंबे समय से यह प्रदेश एक अदद फाइव स्टार होटल के लिए तरस रहा है. अभिनव की फेमिली का उत्तराखंड की धरती से काफी पुराना रिश्ता रहा है. यही कारण है कि चंडीगढ़ में रहने वाले एएस बिंद्रा ने एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया, जिससे उनका वादा भी पूरा हो और स्टेट में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का एक ऐसा होटल तैयार हो जो अपने आप में अनोखा हो. इस होटल के बनने से इंटरनेशनल टूरिस्ट मैप पर उत्तराखंड के हिस्से भी फाइव स्टार का टैग लग जाएगा. यूके गवर्नमेंट ने इस फाइव स्टार होटल को हरी झंडी दे दी है. गवर्नमेंट की नोडल एजेंसी मसूरी-देहरा विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. बिंद्रा ने बताया कि यूके गवर्नमेंट की ओर से उन्हें जल्द से जल्द प्रोजेक्ट सौंपने का लेटर मिला है. दस फरवरी को वे देहरादून आकर यूके गवर्नमेंट को फाइव स्टार होटल का पूरा प्रोजेक्ट सौंप देंगे. पूरी उम्मीद है कि होटल का फाउंडेशन 30 अप्रैल को रखा जाए. फाउंडेशन के अवसर पर अभिनव बिंद्रा के अलावा कई दूसरी महत्वपूर्ण हस्तियां भी शिरकत करेंगी.मुंबई की कंपनी का डिजाइनमुंबई की फेमस आर्टिटेक्ट कंपनी एन पार्लुका को इस होटल प्रोजेक्ट के डिजाइन का कांट्रेक्ट दिया गया है. इस आर्टिटेक्ट कंपनी ने देश और विदेश के कई फाइव स्टार होटल्स को डिजाइन किया है. बिंद्रा के मुताबिक कंपनी ने डिजाइन को फाइनल कर दिया है. अभिनव बिंद्रा ने भी डिजाइन में कुछ चेंजेज करवाए हैं. इसमें इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सभी सुख सुविधाओं को शामिल किया गया है.200 करोड़ का बजटयूके गवर्नमेंट ने आउटर सिटी में इस होटल प्रोजेक्ट के लिए नौ एकड़ लैंड एवेलेवल करवाई है. देहरादून हरिद्वार मार्ग पर बनने वाले इस होटल का अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपए रखा गया है. एएस बिंद्रा ने बताया कि अभिनव इस होटल को जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहते हैं, जिससे कि इसके बाद वे अपने शूटिंग कॅरियर फोकस कर सकें.गेम्स की भी फैसिलिटी होगी दि ओलंपिक होटल में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सभी फैसिलिटी तो होगी ही साथ ही यहां आने वालों को बीजिंग ओलंपिक की यादों को भी देखने का मौका मिलेगा. यहां किसी आउटडोर गेम की फैसिलिटी तो नहीं होगी, लेकिन उम्मीद है कि करीबन सभी इंडोर गेम की फैसिलिटी जरूर एवेलेवल होगी. इसके अलावा स्पा, पंचकर्मा जैसी सुविधाएं भी यहां मिलेगी. बैंकिंग कंपनियां इंट्रेस्टेडउत्तराखंड में बनने वाले इस पहले फाइव स्टार होटल में पैसा लगाने के लिए कई बड़ी-बड़ी कंपनियां तैयार बैठी हैं. भारत ही नहीं, विदेशी बैंकिंग कंपनियों भी काफी इंट्रेस्टेड हैं. बिंद्रा ने कहा कि हालांकि अभी कोई डिसीजन नहीं लिया गया है. गवर्नमेंट को प्रोजेक्ट सौंपने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि किस कंपनी को इसका कांट्रेक्ट दिया जाए. उधर, मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण इस फाइव स्टार होटल प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही है. जैसे ही यह प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा काम शुरू कर दिया जाएगा. एमडीडीए पूरी तरह तैयार है.