Monday, 19 January 2009

छोटी सी भूल ने दिया बड़ा संदेश

देहरादून, : शराब मनुष्य को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से खोखला कर देती है। बहुभाषीय नाट्य समारोह की एक प्रस्तुति छोटी सी भूल यह संदेश देने में सफल रही। इसके अलावा गढ़वाली नाटक पूस की रात, ले चलो, पागल घर आदि ने भी लोगों का ध्यान खींचा। दूनघाटी रंगमंच समिति के तत्वावधान में भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित बहुभाषीय नाट्य समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद एकलव्य सांस्कृतिक समिति रायपुर के कलाकारों नाटक छोटी सी भूल का मंचन किया। शराब पर केंद्रित यह नाटक बताता है कि शराब की लत किस प्रकार व्यक्ति समेत परिवार की तबाही का कारण बनती है। धरोहर सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति रुद्रप्रयाग की गढ़वाली नाट्य प्रस्तुति पूस की रात भी अच्छी रही। अरूणा सांस्कृतिक मंच बरेली के पोलियो व एड्स पर केंद्रित नाटक ले चलो और जौनसार बावर सांस्कृतिक मंच की पागल घर आदि नाट्य प्रस्तुतियों ने भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

No comments:

Post a Comment