Wednesday, 28 January 2009

देशभक्ति के नारों और गीतों से गुंजायमान हुआ शहर

हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर देशभक्ति के नारों और गानों से गुंजायमान हो उठा। विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 26 जनवरी धूमधाम से मनायी गयी। एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक यूसी जोशी ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरसी सेमवाल तथा समस्त शिक्षक उपस्थित थे। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद सीनियर छात्रों ने मार्चपास्ट कर ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कुमाऊंनी, राजस्थानी, हरियाणवी और पंजाबी नृत्य द्वारा देश की विविधतापूर्ण संस्कृति को बड़े कुशल ढंग से प्रस्तुत किया। विवेकानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि बार सचिव योगेंद्र सिंह चुफाल ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार अग्रवाल ने की। इस अवसर पर राजीव शर्मा, मीरा गुप्ता, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नीलम शर्मा, सचिव पुष्पा जोशी, किशन सिंह नेगी, गिरीशचंद्र तिवाड़ी, उत्तमसिंह आदि उपस्थित थे। संचालन चंदनसिंह ने किया। हिमालया विद्यामंदिर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डा. शोभा मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगीलो कुमाऊं, कृष्ण-सुदामा की मित्रता आदि भावपरक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रबंधक जेसी मिश्रा, वीवी पांडे, भावना कांडपाल, सुरेश पांडे आदि उपस्थित थे। उत्तरांचल विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य सुनीता पांडे ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रबंधक पीसी पांडे, कै. एनके पंत, कैलाश पाठक, संजय शर्मा, हिमांशु पांडे, हेमा पाठक, ऊषा तिवाड़ी, निधि जोशी, नीमा नेगी, राजेंद्र धामी, अमित बिष्ट, राजेश्वरी शर्मा आदि उपस्थित थे। माडर्न पब्लिक स्कूल गौलापार में गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कुमाऊंनी व नेपाली नृत्य काफी सराहे गए। कार्यक्रम में किरन डालाकोटी व संध्या डालाकोटी बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित थीं। प्रधानाचार्य रेखा उप्रेती ने सबका आभार व्यक्त किया। दिव्यप्रभा विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली। कार्यक्रम अधिकारी मयंक बिष्ट तथा मनोज मेलकानी के नेतृत्व में प्रभातफेरी नवीन मंडी से फ्रैंड्स कालोनी, अलखनंदा कालोनी होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। यहां अध्यक्ष खीमसिंह मटियाली व प्रधानाचार्य रुक्मणि बिष्ट ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राधा, सुनीता, चंद्रा, रितिका आदि मौजूद थे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान रेखा गोस्वामी ने की। आम्रपाली इंस्टीट्यूट में उपाध्यक्ष आरसी मोंगा व निदेशक केके पांडे ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गान व देशभक्ति गीतों से वातावरण में उल्लास भर दिया। इस अवसर पर सीईओ संजय ढींगरा, नरेंद्र ढींगरा, कर्नल आरसी भंडारी, डा. केसी जोशी, प्रो. एसके सिंह आदि उपस्थित थे। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डा. एमएस रौतेला ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान चीफ प्राक्टर डा. सीएस मेहता, डा. पीसी तिवारी, डा. एसके गुरुरानी, डा. डीएस कुंवर, डा. अनिता सिंह, डा. एएस उनियाल, सुरेन्द्र भनवाल आदि उपस्थित थे। महिला महाविद्यालय में भी प्राचार्य प्रो. नीरज जोशी ने झंडारोहण किया। राजकीय इंटर कालेज फूलचौड़ में प्रधानाचार्य एसएस डसीला ने ध्वजारोहण किया। राउमा विद्यालय प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में प्रधानाचार्य पूरन चन्द्र सुयाल ने झंडारोहण किया।