Friday, 30 January 2009
21 बर्खास्त शिक्षक होंगे बहाल
30 jan-
देहरादून: शासन ने बर्खास्त किए गए आरक्षित वर्ग के 21 शिक्षकों को ज्वाइन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। महकमे ने दस साल पहले नियुक्त आरक्षित वर्ग के 21 शिक्षकों को कम गुणांकों का हवाला देते हुए बीते माह बर्खास्त कर दिया था। गत 29 दिसंबर को इसके खिलाफ इन्हें हाईकोर्ट से स्टे मिला था। महीनेभर बाद 29 जनवरी को शासन ने उक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश जारी कर दिए। शिक्षा सचिव ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में उक्त प्रकरण की वस्तुस्थिति से सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता को अवगत कराने और उनके माध्यम से हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल करने को भी कहा गया है। उक्त शिक्षकों के मसले को जागरण ने बीती 13, 14, 19 और 28 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आरक्षित वर्ग के शिक्षकों के साथ नियुक्ति में भेदभाव के मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने भी लिया था। सीएम के सचिव ने उक्त संबंध में शिक्षा सचिव को निर्देश जारी किए थे। उधर, इस मसले पर ओबीसी कमीशन का रवैया भी सख्त है। वर्ष 1999 से वर्ष 2002 तक हुई कुल 1467 एलटी शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षित वर्गो को तय आरक्षण से काफी कम नियुक्तियां मिली हैं। कमीशन में महकमे की एक बार पेशी हो चुकी है। अब छह फरवरी को दोबारा शिक्षा निदेशक को तलब किया गया है।