हल्द्वानी: मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के संगीत सम्मेलन में हल्द्वानी के स्मित तिवारी ने सरोद वादन में प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। अपनी इस मनोहारी प्रस्तुति से उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले स्मिथ कई महोत्सव में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। श्री स्मित ने लखनऊ, दिल्ली व ऋषिकेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही देश के कई स्थानों में कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं। 11 वर्ष से ही सरोद की बारीकियों को पहचानने में सफल स्मित ने संगीत की शिक्षा अपने पिता चन्द्रशेखर तिवारी से ली।
No comments:
Post a Comment