Wednesday, 28 January 2009

खत्म होगा दोहरा शुल्क

28 jan- हल्द्वानी: कृषिमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लीसा पर लिए जा रहे मंडी व उत्पादन शुल्क में से एक शुल्क खत्म करने की घोषणा की है। उन्होंने मंडी स्थापना के समय से दर्जनों दुकानों पर मालिकाना हक पाने के लिए लड़ रहे व्यापारियों की यह मांग भी जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। श्री रावत मंडी समिति परिसर में आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन की ओर से मंडी शुल्क कम करने के उपलक्ष्य में आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री रावत ने कहा कि किसान, व्यापारी और बाजार में जब तक समन्वयन नहीं होता, तीनों से कोई भी सुखी नहीं रह सकता।