Tuesday, 20 January 2009
दिल्ली से दून व हरिद्वार तक आठ लेन सड़क
20 jan
देहरादून: उत्तराखंड को दिल्ली से अब आठ लेन की सड़कों से जोड़ने की योजना बन रही है। हालांकि अभी यह परिकल्पना आरंभिक अवस्था में है। देश की राजधानी से प्रदेश की राजधानी तक सड़क संपर्क की इस हाईटेक योजना का निर्माण पीपीपी मोड में होगा। दरअसल, नोएडा से कलसिया (उत्तर प्रदेश) तक आठ लेन की सड़क बन रही है। इसका फायदा उठाते हुए आगे तक की आठ लेन सड़क को सरकार देहरादून व हरिद्वार लाना चाहती है। दोनों सड़कों की दूरी कलसिया से देहरादून तक 75 किमी (देहरादून) व हरिद्वार तक 50 किमी होगी। हरिद्वार के तीर्थ नगरी होने व देहरादून के राजधानी होने की वजह से सड़क मार्ग के जरिये दिल्ली से दोनों शहरों तक बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं। समझा जाता है कि मुनाफा (वायब्लिटी) के लिहाज से आठ लेन सड़क का निर्माण पीपीपी मोड में संभव है। इसकी पुष्टि करते हुए अपर सचिव (लोक निर्माण विभाग) अरविंद सिंह हयांकी ने कहा कि दोनों सड़कों के सर्वेक्षण के लिए उसी कंसलटेंट को कहा गया है, जिसने उत्तर प्रदेश की आठ लेन सड़क का सर्वेक्षण किया है। फिलहाल दोनों सड़कों की वायब्लिटी देखी जाएगी। सर्वेक्षण होगा कि कितनी जमीन चाहिए व मोटे तौर पर कितना खर्च आएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment