२४ jan-
देहरादून, : प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर सचिवालय पर प्रदर्शन कर रहे योग प्रशिक्षितों पर पुलिस ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान प्रशिक्षितों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। बाद में 67 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर सुद्दोवाला जेल भेज दिया गया। देर रात तक गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को रिहा नहीं किया गया था। सभी प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। सूबे में योग शिक्षा लागू करने व प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की मांग पर लंबे समय से आंदोलनरत योग प्रशिक्षित शुक्रवार को गांधी पार्क में एकत्रित हुए और यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सचिवालय पहुंचे। सचिवालय पर पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।
No comments:
Post a Comment