Friday, 23 January 2009

अब गढ़वाली –अग्रेजी –हिन्दी डिक्शनरी भी

गढवाली बोली की शब्द संपदा अब हिंदी औऱ अंग्रेजी के साथ सामने आएगी । के निमॉण की आखिरी बाधा दूर करते हुए सऱकार ने इसके लिए १५ लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी हैं ।इस कायॅ के गढ़वाली के जानकारों के अलावा भाषाविदों को भी जोड़ा जाएगां । शब्दकोश बनाने के लेए तिवारी सरकार को प्रस्ताव दिया गया था अब इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी हैं ।इस बारे में संस्कृति विभाग के सचिव ने आदेश जारी कर जिये हैं ।

No comments:

Post a Comment