31 jan-
देहरादून, : ढोल-दमाऊं को राजकीय वाद्य घोषित करने, शिलापटों पर उसे बनाने वाले शिल्पकार का नाम अंकित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विश्र्वकर्मा शिल्पकार जागृति मिशन से जुड़े लोगों ने राजधानी में जुलूस निकाल जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मिशन ने चेतावनी दी है कि जिस शिलापट पर शिल्पकार का नाम नहीं होगा, उसे तोड़ दिया जाएगा। मिशन से जुड़े लोग शुक्रवार पूर्वाह्न बुद्धपार्क के निकट एकत्रित हुए, जहां से उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला। इस मौके पर हुई सभा में मिशन के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त शर्मा ने कहा कि शिल्पकार समुदाय की प्रदेश में उपेक्षा हो रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।