Saturday, 24 January 2009

सुहाना होगा हवाई सफर

देहरादून, जौलीग्रांट हवाई अड्डे से नई एयर लाइंस सेवाओं की शुरुआत के लिए अब पर्यटन सीजन का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नए पर्यटन सीजन में कुछ और विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं शुरू कर सकते हैं। एयरपोर्ट अधिकारी भी इसकी पुष्टि करते हैं। भले ही पिछले कुछ महीने दून के आसमान के लिए बहुत अच्छे साबित नहीं हुए हों, लेकिन आने वाले पर्यटन सीजन से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। अगले दो-तीन माह में कुछ नई हवाई सेवाओं के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। पता हो कि बीते साल मार्च महीने से एयर डेक्कन (किंगफिशर) ने दून से दिल्ली के लिए दो विमान सेवाएं शुरू कीं। यह दोनों सेवाएं बदस्तूर चल रही हैं। जबकि, बीच में अपनी सेवा शुरू करने वाली एमडीएलआर ने अपनी सेवा बंद कर दी। वहीं, एयर इंडिया और कुछ अन्य विमानन कंपनियां भी अपनी सेवाएं देने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी थीं। हालांकि मंदी और दून के मौसम की बाधाओं के चलते बाद में इन पर लगभग ब्रेक सा लग गया। पिछले दिनों खराब मौसम के चलते कई विमान रद्द करने पड़े। इससे कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। इसी वजह से कंपनियां भी हिचकने लगी हैं। हालांकि, नए पर्यटन सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही नई विमान सेवाओं के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एयरपोर्ट अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक नए यात्रा सीजन में हालात बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। एक तो मौसम अच्छा होने के कारण विमान निरस्त होने की गुंजाइश नहीं के बराबर होती है दूसरे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए भी विमानन कंपनियों को फायदे की उम्मीद रहती है।

No comments:

Post a Comment