28 jan-
लालकुआं: बेरीपड़ाव स्थित इण्डेन गैस प्लाण्ट में मलेशिया में निर्मित अत्याधुनिक क्राउजल गैस फिलिंग संयंत्र के शुरू हो जाने से इसकी प्रतिदिन गैस सिलेण्डर भरने क क्षमता नौ से बढ़कर 18 हजार हो गई है। इस प्लांट से अब कुमाऊं के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में भी आपूर्ति कर किल्लत दूर की जाएगी। इस प्लाण्ट की स्थापना में नब्बे लाख की लागत आयी है। बेरीपड़ाव स्थित इण्डेन गैस प्लाण्ट में अब तक अल्ट्रा फिलिंग मशीन के द्वारा गैस सिलेण्डरों की फिलिंग की जाती थी।