Friday, 30 January 2009

31 को तय होगी बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि

30 jan- श्रीनगर गढ़वाल: वसंत पंचमी के दिन 31 जनवरी को श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय होगी। नरेन्द्रनगर में परंपरागत रूप से टिहरी नरेश के राजपुरोहित पंडित शिवानंद जोशी तिथि तय करेंगे। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि 28 जनवरी को पांडुकेश्वर से गाडूघड़ा (तेल कलश) पूजा के बाद डिम्मर गांव होते हुए 30 जनवरी को ऋषिकेश और 31 जनवरी को नरेन्द्रनगर पहुंचेगा। डिमरी केन्द्रीय पंचायत के प्रतिनिधि इस गाडूघड़ा को ले जाएंगे। जहां पर हाथ से पिराए तिलों के तेल को इस घड़े में रखा जाएगा। तिलों के इस तेल को लेकर गाडूघड़ा यात्रा बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दिन समारोहपूर्वक श्री बदरीनाथ धाम पहुंचती है। मंदिर समिति के उप मुख्य कार्याधिकारी जेपी नम्बूरी, कार्याधिकारी अनिल शर्मा, विशेष कार्याधिकारी एलएल सती, धर्माधिकारी जेपी सती नरेन्द्रनगर रवाना हो गए हैं।