Saturday, 31 January 2009

फिर सुलगे जंगल

31 jan-नैनीताल: बारिश व हिमपात न होने के कारण पर्वतीय क्षेत्र के जंगलों में अब आग लगने की घटनाएं भी होने लगी हैं। शुक्रवार को Fोव्यू व हनुमानगढ़ी मार्ग स्थित जंगल में आग लग गयी। वन कर्मियों व स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहंुचकर आग को काबू में किया। Fोव्यू क्षेत्र के देवलीखेत के समीपवर्ती जंगल में सुबह लगभग 11 बजे आग लग गई। धुआं व आग की लपटें उठती देख क्षेत्रवासी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही वन कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। घंटे भर की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया