Wednesday, 28 January 2009

ढाका में चमका उत्तराखंड

28 jan-देहरादून, जागरण प्रतिनिधि: बांग्लादेश में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय बालक-बालिका टीम में शामिल उत्तराखंड के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिका टीम की कप्तान नीलम बिष्ट वुमैन आफ द सीरीज का खिताब कब्जाने में कामयाब रही। वहीं, उपकप्तान स्नेह राणा को बेस्ट बेट्सवुमैन का खिताब मिला। सूबे के खिलाडि़यों के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दोनों वर्गो के सभी मैच जीत लिए। मंगलवार को प्रतियोगिता में भाग लेकर दून लौटे खिलाडि़यों को लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। मंगलवार को बांग्लादेश में क्रिकेट एसोसिएशन नारायणगंज, ढाका की ओर से 17 से 21 जनवरी तक आयोजित टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से भाग लेने वाले सूबे के खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र शाह ने बताया कि इसमें भारत की ओर से बालक और बालिका वर्ग में टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका टीम की कप्तानी सूबे की नीलम बिष्ट के हाथों में थी। उन्होंने तीन मैचों में 80, 9 और 89 रन बनाए। इसके अलावा दो मैचों में 9 और 6 विकेट चटकाकर वुमैन आफ द सीरीज का खिताब लिया। वहीं, बालक टीम में शामिल सूबे के नीतिश ने पांच मैचों में 12 विकेट लिए, जबकि सन्नी जोशी ने 142 रन व 9 विकेट चटकाए।