Friday, 30 January 2009
नाबार्ड से राज्य को 236 करोड़ मंजूर
30 jan-
देहरादून, जागरण संवाददाता: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पुल और सिंचाई से संबंधित 220 परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णाेद्धार के लिए 236.39 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजूर की है। नाबार्ड के उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक प्रशांत दास के मुताबिक नाबार्ड द्वारा 101वीं पीएससी बैठक में 59 सडकों, 46 पुलों, 115 सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णाेद्धार के लिए आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत राज्य सरकार को 236.39 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजृर की गई है। ये परियोजनाएं राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्र्वर, चंपावत, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर जिलों में क्रियान्वित होंगी। श्री दास ने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर 562.88 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण होने के साथ ही 3471 मीटर पुलों का निर्माण होगा। यही नहीं 115 सिंचाई योजनाओं से 5132 हेक्टेयर फसली क्षेत्र लाभान्वित होगा। उन्होंने बताया कि आरआईडीएफ के तहत राज्य सरकार के लिए कुल 388 करोड़ की राशि विनिर्दिष्ट की गई थी, जिसमें से 308.08 करोड़ मंजूर किए जा चुके हैं। इन योजनाओं से राज्य के सकल घरेलू उत्पादन में 66.73 करोड़ की वृद्धि होगी और 96.37 लाख मानव दिवसों का गैरआवर्ती रोजगार सृजन होगा। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन मार्च 2012 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त मंजूरियों के साथ राज्य गठन से अब तक की कुल मंजूरियां 1191.43 करोड़ पहंुच गई हैं और परियोजनाओं की प्रगति के सापेक्ष 768.36 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।