Thursday, 29 January 2009
6 को मिला प्राइड आफ उत्तराखंड
देहरादून: अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली छह विभूतियों का प्राइड ऑफउत्तराखंड से सम्मानित किया गया। बुधवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में दून सिटीजन काउंसिल की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य सभा के उपसभापति के. रहमान ने कहा कि समाज में यदि कोई चीज गलत घटित होती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा समाज की खराब है। हर कोई राजनीतिज्ञों को गलत समझने लगा है, जबकि ऐसा नहीं है। हम सभी से अपील करते हैं कि वह हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें। विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने कहा कि यह सम्मान अपने-अपने तरीके से राष्ट्र की सेवा करने वाले उत्तराखंडवासियों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। पतंजलि योग पीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्रीय सोच और राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि है। इससे पूर्व कार्यक्रम में दून सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष एमएम तयाल ने अपने स्वागत भाषण में पुरस्कार विजेताओं के विषय में जानकारी दी। महासचिव डीएस मान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर काउंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस गोयल, उपाध्यक्ष डा. एस फारूख और सचिव आरके बख्शी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।