Sunday, 25 January 2009

सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगा उक्रांद

25 jan- देहरादून, : उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष डा.नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि पार्टी का राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना तय है। फिर भी शिष्टाचार के नाते भाजपा को 10 फरवरी तक का समय दिया गया है। दल समझौते के तहत दिए गए नौ बिंदुओं की भी समीक्षा करेगा। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन पर श्री जंतवाल ने कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी पांच सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं