Monday, 19 January 2009

उद्योग विभाग की क्रेडिट रेटिंग

देहरादून औद्योगिक विकास की जमीन तैयार कर उत्तराखंड की साख बनाने वाले उद्योग विकास विभाग की ही अब क्रेडिट रेटिंग होगी। यह क्रेडिट रेटिंग महालेखाकार (एजी) का उत्तराखंड कार्यालय तैयार करेगा। दरअसल एजी कार्यालय पहली बार सूबे के उद्योग विभाग का एकीकृत आडिट करने जा रहा है। इसके लिए रणनीति तय की जा चुकी है। औद्योगिक विकास विभाग केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीति व कार्यक्रमों को लागू करता है। प्रदेश में औद्योगिक नीति व कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी उद्योग निदेशालय को सौंपी गई है। सरकार को संबंधित प्रस्ताव व सुझाव देना भी निदेशालय के कार्य में शामिल है। उद्योग निदेशालय की साख (क्रेडिट) इस बात से तय होती है कि उद्यम विकास, उद्योगों में निवेश व रोजगार सृजन की स्थिति सूबे में कैसी है। एजी कार्यालय ने सूबे के उद्योग विभाग की एकीकृत आडिट के लिए टीम गठित कर दी है। आडिट टीम पहले पायलट परीक्षण करेगी। इसके लिए जनवरी-मार्च के बीच उद्योग विभाग व निदेशालय से संबंधित मूलभूत सूचनाएं जुटाई जाएंगी। अप्रैल के बाद विस्तृत रिव्यू के कार्य होंगे। एजी कार्यालय ने अभी मुख्य रूप से छह तरह की सूचनाएं मांगी हैं। एजी कार्यालय की ओर से मांगी गई सूचना में उद्योग विभाग की सांगठनिक संरचना व वित्तीय स्थिति बताने को कहा गया है। यह बताने को कहा गया है कि राज्य में कार्यालय व कार्मिकों के कुल स्वीकृत पद कितने हैं। गत पांच वर्ष के आर्थिक कोष के Fोत क्या रहे हैं। दूसरी तरह की सूचना में विभाग की जिम्मेदारी व उद्देश्य से संबंधित जानकारी मांगी गई है। इसमें उद्योग निदेशालय और जिला उद्योग केंद्रों की भूमिका शामिल है। आपरेशनल एक्टिविटी के अंतर्गत पांच साल के विभागीय स्कीम व लाभार्थियों का ब्योरा और समय-समय पर जारी हुए शासनादेश के बारे में सूचना मांगी गई है। यह सूचना भी मांगी गई है कि राज्य में बड़े, मध्यम, लघु व माइक्रो उद्यम कितने हैं। एजी कार्यालय ने यह भी जानना चाहा है कि उद्योग विभाग के पर्यवेक्षण की और आंतरिक नियंत्रण की पद्धति क्या है। उप महालेखाकार (प्रशासन) आस्था लूथरा ने उद्योग विभाग को भेजे गए पत्र में यह बताया गया है कि एजी कार्यालय की टीम सीनियर आडिट आफिसर रणवीर सिंह के पर्यवेक्षण में कार्य करेगी। इस टीम में तीन आडिट अफसर दीपक जोशी, एसी कटियार व महेंद्र तिवारी हैं। एजी कार्यालय की टीम 20 जनवरी से पायलट परीक्षण का कार्य शुरू करेगी। कृष्ण किसलय,

No comments:

Post a Comment