Thursday, 29 January 2009
22 निरीक्षक प्रोन्नत, 12 उपाधीक्षकों के तबादले
29 jan-
देहरादून, : 22 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसके साथ ही उन्हें नई जगहों पर तैनाती दी गई है, जबकि 12 उपाधीक्षकों के तबादले भी किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार शाम इनकी सूची जारी कर दी गई। अलग-अलग जगहों पर तैनात 12 डीएसपी को स्थानांतरित किया गया है। 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात शिवचरण सिंह बिष्ट को सीआईडी सेक्टर देहरादून, देहरादून में तैनात मणिकांत मिश्र को कुंभ मेला हरिद्वार, कार्यालय गढ़वाल परिक्षेत्र में तैनात डीपी जुयाल को सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी अनुकंपा के आधार पर भेजा गया है। खुशीराम भट्ट को रुद्रप्रयाग से मंडलाधिकारी जोशीमठ, अमित श्रीवास्तव (2) को ऊधमसिंह नगर से रुद्रप्रयाग, प्रमेन्द्र डोभाल को नैनीताल से एसटीएफ देहरादून, सरिता रावत को नैनीताल से एससीआरबी पुलिस मुख्यालय, हरीश चंद्र सती को चंपावत से नैनीताल, गिरीश चंद्र बिजल्वाण को सतर्कता अधिष्ठान से देहरादून, दुर्गा प्रसाद जसोला को अभिसूचना मुख्यालय से पीएसी मुख्यालय देहरादून, दिनेश चंद्र सिंह रावत को मंडलाधिकारी हरिद्वार से ऊधमसिंह नगर, अरुणा भारती को सतर्कता अधिष्ठान से नैनीताल स्थानांतरित किया गया है।