Monday, 19 January 2009

बसंत महोत्सव

बसंत महोत्सव में होगा उत्तराखंड संस्कृति का संगम रामनगर: नगर में 28 जनवरी से कुमाऊं और गढ़वाल की अनोखी सभ्यता और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति के तत्वाधान में आयोजित बसंत महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रदेश की कई टीमें भाग लेंगी। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष होने वाली इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राज्य भर के रंगमंच के कलाकार कुमाऊंनी, गढ़वाली लोक नृत्य के माध्यम से जहां अपनी कला क्षमता को उजागर करते हैं वहीं पौराणिक लोक गाथाओं का मंचन होता है। समिति के अध्यक्ष रमेश जुयाल ने बताया कि 28 जनवरी को चित्रकला एवं ऐंपण प्रतियोगिता, 29 जनवरी को सांस्कृतिक जुलूस व झांकी प्रतियोगिता, 30 जनवरी को मुख्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 31 जनवरी को समापन के साथ ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समिति द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले दल को 1001, द्वितीय को 751 तथा तृतीय को 501 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सांस्कृतिक दल को 11001, 7501, तृतीय को 5001 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। क्षेत्रीय सांस्कृतिक झांकी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमश: 1501, 1001 व 751 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

No comments:

Post a Comment