Tuesday, 20 January 2009

स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

20 jan- देहरादून: लिंबू एसोसिएशन (याक्थुंग चुम्लंुग) के 12वें स्थापना दिवस पर चंद्रबनी स्थित ग्राम चोईला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में मुबंई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। नेपाली लोकगीत और फिल्मी गीतों पर युवक युवतियों और बच्चों ने शानदार नृत्य पेश किए

No comments:

Post a Comment