Friday, 30 January 2009

जल्द होगा रेल लाइनों का सर्वे

30 jan- देहरादून, जागरण संवाददाता: गोपेश्र्वर-कर्णप्रयाग-ऋषिकेश व देहरादून-कालसी-विकासनगर रेलवे लाइनों का सर्वे शीघ्र शुरू कराने को प्रयास चल रहे हैं और जल्द ही यह कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा टनकपुर-बागेश्र्वर रेल लाइन के सर्वे में भी धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। राजधानी के सीपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गुरुवार को कांग्रेसजनों की बैठक को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के सदस्य श्रीकृष्ण सिंह कपकोटी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेलवे लाइनों के विस्तारीकरण की जरूरत है, इससे यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने स्वयं रेल राज्य मंत्री से मिलकर प्रदेश की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया है और प्रदेश में रेल लाइनों के नवनिर्माण करने का आग्रह किया है। श्री कपकोटी ने बताया कि रेल राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस बावत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और आगे भी मदद जारी रखने का आश्र्वासन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खंडूड़ी सरकार की नाकामी के चलते प्रदेश में रेलवे लाइनों का विस्तार नहीं हो पा रहा है। बैठक का संचालन एचएस विक्रांत ने किया। इस मौके पर विपुल नौटियाल, देवेंद्र राजपूत, विजय पंवार आदि उपस्थित थे।