Thursday, 29 January 2009

एलटी ग्रेड में तैनाती पर रोक

29 jan- नैनीताल: प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होने तथा मार्च से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा तैयारियों में उलझने के कारण प्राथमिक शिक्षकों के एलटी ग्रेड में समायोजन की प्रक्रिया पर शासन ने फिलहाल रोक लगा दिया है। विभाग द्वारा अब अप्रैल में इन शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। शासन की इस मंशा से सुगम स्थानों पर तैनाती को लेकर सियासी आकाओं के माध्यम से पड़ रहे दबाव से विभागीय अफसर कुछ समय तक मुक्त हो गए हैं। मालूम हो शिक्षा विभाग ने दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्रों में स्थित हाईस्कूल व इंटर कालेजों में रिक्त एलटी के पदों पर एलटी की अर्हता पूरी करने वाले प्राथमिक शिक्षकों को समायोजित करने का फैसला लिया था। शासन का मानना है कि ताजा हालात में प्राथमिक शिक्षकों के इंटर कालेजों में समायोजन से प्री-बोर्ड व बोर्ड परीक्षा पर असर पड़ सकता है, साथ ही प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था भी लड़खड़ा सकती है। अपर शिक्षा निदेशक डा. कुसुम पंत ने शासन की इस मंशा की पुष्टि करते हुए कहा कि अप्रैल माह में प्राथमिक शिक्षकों का एलटी पदों पर समायोजन प्रक्रिया पूर्ण कर सूची जारी कर दी जाएगी। शासन की इस मंशा के बाद सियासी आकाओं के सहारे एलटी पद पर पदोन्नति के साथ ही सुगम स्थलों पर तैनाती का दोहरा लाभ लेने वाले शिक्षकों को करारा झटका लगा है।