Saturday, 31 January 2009

मेडिकल कालेज: जल्द ही जुटेगा साजो-सामान

31 jan- देहरादून, : श्रीनगर मेडिकल कालेज के आठ विभागों में तमाम सुविधाएं जुटाने को शासन ने महीनेभर का लक्ष्य रखा है। इसके लिए गठित तीन सदस्यीय टीम फारेस्ट हास्पिटल ट्रस्ट मेडिकल कालेज हल्द्वानी की व्यवस्था का जायजा लेगी। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मेडिकल कालेज को दूसरे वर्ष के लिए एमसीआई की अनुमति को तैयारी की जा रही है। इनमें फैकल्टी की नियुक्ति के साथ लाइब्रेरी, किताबें, मेडिकल इक्विपमेंट, और लैब-म्यूजियम शामिल हैं। आठ विभागों एनेटामी, फीजियोलाजी, बायो केमिस्ट्री, कम्युनिटी मेडिसिन, माइक्रो बायोलाजी, पैथोलाजी, फार्माकोलोजी व फोरेंसिक मेडिसिन में सुविधाओं का बंदोबस्त फारेस्ट हास्पीटल ट्रस्ट हल्द्वानी की तर्ज पर होगा। शासन के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य महकमे के अतिरिक्त निदेशक डा. केएल आर्य, डा. आरसीएस सयाना व मेडिकल कालेज के डा. अमित सिंह की टीम को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। यह टीम हल्द्वानी जाकर व्यवस्थाएं देखेगी। मेडिकल कालेज में लाइब्रेरी के लिए करीब 1.25 करोड़ की किताबें, सात-आठ करोड़ के इक्विपमेंट खरीदे जाने हैं। शासन ने आठ विभागाध्यक्षों को भी एमसीआई के मानकों के मुताबिक तैयारी पूरी करने को पत्र लिखा है। चिकित्सा शिक्षा सचिव डा. राकेश कुमार ने बताया कि उक्त साजो-सामान के लिए आगामी सोमवार-मंगलवार तक टेंडर जारी किए जाएंगे। महीनेभर में सामान की सप्लाई होगी। किचन, लाउंड्री, साफ-सफाई, बागवानी और सुरक्षा व्यवस्था आउट सोर्सिग से होगी। प्राचार्य को टेंडर के माध्यम से 15 दिन में कर्मियों की तैनाती को कहा गया है। पैरामेडिकल स्टाफ के सौ लोगों की भर्ती की मंजूरी को फाइल वित्त विभाग को भेजी गई है।