Friday, 9 January 2009
शिक्षा मित्रों का आंदोलन समाप्त
9jan 09-वरिष्ठता क्रम में बीटीसी प्रशिक्षण प्रदान करने का आश्वासन मिलने के बाद शिक्षा मित्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। इस संबंध में शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने शिक्षा सचिव का पत्र शिक्षा मित्रों को सौंपा। पत्र मिलने के बाद शिक्षा मित्रों ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान किया। शिक्षा मित्र विधानसभा के समक्ष पिछले तीस दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। शुक्रवार से शिक्षा मित्र कार्य पर लौट जाएंगे। गुरुवार को शिक्षा सचिव का पत्र लेकर शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस और आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला विधानसभा के समीप स्थित धरना स्थल पहुंचे। शिक्षा निदेशक ने धरने पर बैठे शिक्षा मित्रों को पत्र पढ़कर सुनाया और पत्र शिक्षा मित्र महासंघ को सौंप दिया। पत्र में शिक्षा मित्रों को शैक्षिक योग्यताओं के अनुरूप वरिष्ठता क्रम में बीटीसी प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तरीय अनुमोदन को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही जो शिक्षा मित्र बीटीसी प्रशिक्षण के लिए निर्धारित शैक्षिक अर्हता पूरी नहीं करते उन्हें इसके लिए समय दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही पिछले तीस दिनों से हड़ताल कर रहे किसी भी शिक्षा मित्र के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई न करने का आश्वासन भी दिया गया है। पत्र मिलने के बाद शिक्षा मित्र महासंघ के अध्यक्ष गुलाब चंद रमोला ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान किया। महासंघ के प्रवक्ता रविंद्र खाती ने बताया कि शुक्रवार से सभी शिक्षा मित्र अपने-अपने स्कूलों में कार्य पर लौट जाएंगे। इस अवसर पर ललित द्विवेदी, रमेश रावत, तारा, संगीता चौहान, मंगत सिंह नेगी आदि शिक्षा मित्र उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment