Friday, 9 January 2009

दिल्ली की तजॆ पर दून बस स्टापेज

9 jan 09-देहरादून: दून की यातायात व्यवस्था सुधरे या नहीं, बस स्टापेज की दशा जरूर बदलने वाली है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ महीनों में दून के बदहाल बस स्टापेज दिल्ली की तर्ज पर चमकते-दमकते नजर आएंगे। नगर निगम की योजना के मुताबिक इन स्टापेज पर सवारी बस या विक्रम का इंतजार ही नहीं करेंगी, बल्कि यहां जनसुविधाएं और विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स का भी मजा लिया जा सकेगा। निगम इस योजना को जल्द परवान चढ़ाना चाहता है और इसके लिए बाकायदा स्पॉन्सर्स से बातचीत भी शुरू कर दी गई है। हालांकि योजना पहले चरण में ही है। राजधानी में विभिन्न सड़कों पर करीब साठ बस स्टापेज हैं, लेकिन अधिकांश बदतर हालात में हैं। यहां न तो यात्रियों के लिए ठीक से बैठने की सुविधाएं मौजूद हैं और ना ही जनसुविधाएं। कई स्टापेज पर तो गंदगी का अंबार लगा रहता है। चुनावी पोस्टरों और विभिन्न कंपनियों व संस्थानों के इश्तिहारों से अटे पड़े इन स्टापेज की ओर कोई झांकना तक पसंद नहीं करता। आलम यह है कि न तो यात्री यहां इंतजार करते हैं और ना ही विक्रम या बसें यहां पर रुकती हैं। निगम की नई योजना कामयाब रही तो शहर के सभी स्टापेज चकाचक नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक निगम स्टापेज के कायाकल्प को तैयार है। इसके तहत स्टापेज निर्माण के लिए विभिन्न कंपनियों को स्पॉन्सर बनाने की योजना है। स्टापेज पर उक्त कंपनी का विज्ञापन प्रचारित किया जाएगा, साथ ही उत्पादों की बिक्री के लिए वहां स्टॉल भी लगाया जाएगा। स्टापेज की देखरेख की जिम्मेदारी प्रायोजक कंपनी की होगी। इस बाबत मेयर विनोद चमोली ने बताया कि अभी योजना प्रारंभिक चरण में है। स्टापेज की स्पॉन्सरशिप के लिए बात चल रही है। कुछ कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है। मंदी के कारण अभी बात आगे नहीं बढ़ पाई है। निगम दूनवासियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं देने को संकल्पबद्ध है और जल्द ही इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment